औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी में डकैती की योजना बनाते छह बदमाश गिरफ्तार

भिवाड़ी जिले के चोपानकी थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने दो बोलेरो, एक ट्रक, दो चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया है। चोपान के थाना अधिकारी व डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि अजमेरी गेट नाका के पास बने एनीकट के पास छह जनों के बैठ कर लूटपाट एवं डकैती की योजना बनाने की सूचना मिली थी।


घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद धौलपुर के वीरेंद्र सिंह, गगन शर्मा, गौरव शर्मा, एसबीर, सुदामा और प्रमोद को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि वे सुनसान स्थानों पर खड़े वाहनों को बिना चाबी के सीधे ही स्टार्ट कर चोरी कर ले जाते थे। जिन्हें आगे ले जाकर सस्ते दामों में बेच देते थे। इसके साथ बैटरी चोरी का काम भी करते थे। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं।