मालकोसनी गांव में तालाब वाले मैदान में मंगलवार को नवयुवक मंडल की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि आदर्श जाट महासभा के जिलाध्यक्ष महिपाल कड़वासरा थे। समाजसेवी अरुण कासनिया व मुख्य कार्यकर्ता धर्माराम मुंदलिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 7 जिलों की 24 टीम भाग ले रही हैं। विजेता को 11 हजार व उपविजेता टीम को 51 सौ रुपए के साथ स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर सत्यनारायण कासनिया, लीलाराम, रामनिवास टाडा, पुसा राम सोहू, श्याम सैन, कानाराम कवाड़, अभिषेक, नरेश, सत्यनारायण, शेखर, नाथूराम, विजय, मादूराम, महेश व मुकेश मौजूद थे।
सरस्वती स्कूल के एथलीट का खेलो इंडिया गेम्स में चयन
देचू| कस्बा स्थित सरस्वती नोबल इंटरनेशनल उमावि के एथलीट करणसिंह राठौड़ का खेलो इंडिया गेम्स में चयन हुआ। संस्था प्रधान भंवरसिंह राठौड़ ने बताया कि इससे पहले एथलीट करणसिंह 17 वर्षीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में बेस्ट एथलीट ऑफ डिस्ट्रिक्ट व राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में बेस्ट धावक ऑफ राजस्थान का खिताब जीत चुके हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन गुवाहाटी असम में 10 जनवरी से होगा। इसमें करण राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जलवानिया का राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में चयन
आसोप| नाड़सर के रवि जलवानिया का योगी वेमना विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में चयन हुआ। जलवानिया आंध्र प्रदेश के योगी वेमना विश्वविद्यालय में 8 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में मौलाना आजाद विश्वविद्यालय जोधपुर की टीम में कप्तान के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे। जलवानिया के चयन होने पर पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव पारस गुर्जर, छात्र नेता रामचंद्र जलवानिया, राजसू तहसील अध्यक्ष सुनील पाड़ीवाल, कैलाश जलवानिया सहित कई जनप्रतिनिधियों ने खुशी जताई।
सरस्वती स्कूल के एथलीट का खेलो इंडिया गेम्स में चयन