पंचायत चुनाव होने के कारण अभी से शुरू करें गणतंत्र दिवस की तैयारियां : एडीएम खान

उपखंड मुख्यालय पर एडीएम कार्यालय में बुधवार को एडीएम हाकम खान की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर एडीएम ने सख्त लहजे में कहा कि यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इस पर्व पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी लापरवाही नहीं बरतें व कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण रूप से भाग लेंगे क्योंकि पंचायतीराज चुनाव होने के कारण सभी लोग उसमें बिजी रहेंगे, इसलिए अभी से तैयारियां शुरू करें। इस दिन यहां ध्यान रखें कि आचार सहिता लागू होने के कारण कोई भी राजनीतिक राजनेता ध्वज नहीं फहराएं। सभी प्रशासनिक अधिकारी ही ध्वज फहराएंगे। जिन लोगों को सम्मानित किया जाएगा, उन सभी के नाम व लिस्ट बनाकर 20 जनवरी से पहले एडीएम कार्यालय में जमा करवाएं क्योंकि आचार सहिता के कारण प्रशासनिक अधिकारियों के पास इतना टाइम नहीं रहेगा कि वह बाद में नाम फाइनल कर सकें। सम्मानित लोगों की एक बार लिस्ट जारी होने के बाद में किसी का भी नाम नहीं जोड़ा जाएगा। फलोदी के सभी प्रशासनिक अधिकारी गणतंत्र दिवस पर साफा पहन कर मारवाड़ की आन-बान-शान के रूप में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाएंगे। सभी को साफा एडीएम कार्यालय व फलोदी नगरपालिका उपलब्ध करवाएगी। वहीं लोहावट व बाप एसडीएम को अभी से तैयारी शुरू करने के लिए कहा। इस बैठक में फलोदी के सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। पालिका के अध्यक्ष पन्नालाल व्यास ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अधिकारी अभी से लग जाएं। नगरपालिका फलोदी की तरफ से जो भी व्यवस्था होगी, कर ली जाएगी व दूसरे विभागों के अधिकारी भी अपने काम में जुट जाएं।