मोबाइल एसोसिएशन ने वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

पीपाड़ शहर| ऑनलाइन व्यापार एवं ई-कॉमर्स कंपनियों के बढ़ते हस्तक्षेप के चलते रिटेलर व छोटे दुकानदारों सहित अन्य व्यापारियों के व्यापार पर पड़ रहे प्रभाव से आहत होकर बुधवार को मोबाइल व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख कर अपना आक्रोश जताते हुए उपखंड अधिकारी के मार्फत केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर ऑनलाइन व्यापार एवं ई-कॉमर्स कंपनियों पर तत्काल रूप से लगाम लगाने की मांग करते उनकी नीतियों व नियमों में सुधार कराने का आह्वान किया। मोबाइल व्यवसायियों ने अपने ज्ञापन में बताया कि ऑनलाइन व्यापार एवं ई-कॉमर्स कम्पनियों के कारण छोटे दुकानदारों का व्यापार चौपट हो रहा है। मोबाइल व्यवसायियों ने बताया कि इस स्थिति को सरकार तक पहुंचाने के लिए बुधवार को मोबाइल एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन व्यापार व ई-कॉमर्स के विरोध में टीआरसीए व एआईएमआरए के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत अपने मोबाइल प्रतिष्ठानों को बंद रख कर विरोध जताया। इस दौरान उपखंड अधिकारी शैतानसिंह राजपुरोहित को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पीपाड़ मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवानराम, उपाध्यक्ष किशनाराम, महासचिव पवन खंडेलवाल, सचिव प्रेम टाक, कोषाध्यक्ष शादाब रजा, संरक्षक महेंद्र कच्छवाह, दिनेश माली, भरत परिहार, दयाराम, आरिफ छीपा, इमरान, किशोर, नवीन, रवि सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

शेरगढ़| ऑनलाइन ट्रेड के कारण मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक कारोबार खत्म होने के कगार पर हैं। परेशान मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक व्यापार संगठन शेरगढ़ ने बुधवार को शेरगढ़ में आईएएस प्रशिक्षु उपखंड अधिकारी अपर्णा गुप्ता को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम ज्ञापन सौंपा। शेरगढ़ में ऑनलाइन ट्रेड के विरोध में संगठन के सभी मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों ने अपनी दुकानें एक दिन के लिए बंद रखी। इस दौरान मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक व्यापार संगठन शेरगढ़ के अध्यक्ष कुंभसिंह, रावल जैन, श्रवण खत्री, दीपचंद खत्री, पूंजाराम, इंद्र कुर्रा, जितेंद्र राव, दिलीपसिंह, लक्कीसिंह, संजयसिंह, संजू गोयल, श्रवण सुथार, महेंद्र जैन, दिनेश शांखला, अशरफ अली, इंसाक अली व शाहरुख खां सहित दुकानदार मौजूद थे।

ओसियां| ऑनलाइन मोबाइल व्यापार के विरोध में पूरे देश में मोबाइल दुकान के बंद के समर्थन में बुधवार को कस्बे के सभी मोबाइल दुकानदारों ने समर्थन करते हुए अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। मोबाइल यूनियन के संजय विश्नोई ने बताया कि बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा मोबाइल की ऑनलाइन बिक्री से छोटे-छोटे दुकानदारों के व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है। विभिन्न स्कीमों का लालच देकर ऑनलाइन व्यापार से छोटे दुकानदारों की जीविका प्रभावित हो रही हैं। इसको लेकर मोबाइल के ऑनलाइन व्यापार के विरोध में पूरे देश मे मोबाइल दुकानदारों द्वारा बंद रख कर विरोध किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान हरिनारायणसिंह राठौड़, हरिओम, प्रकाश खत्री, बिरधाराम, रवि, पिंटू, अमृत सहित सभी दुकानदार मौजूद थे।

ऑनलाइन ट्रेड का विरोध
शेरगढ़

भोपालगढ़ बिरला व्हाइट में श्रमिकों ने की हड़ताल, देशव्यापी हड़ताल में शामिल हुए

भोपालगढ़| सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) ने कहा है कि सरकारी कंपनियों व बैंकों का निजीकरण रोकने, न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने, सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने व उदारीकरण व सुधार संबंधी आर्थिक नीतियों पर सरकार के साथ बातचीत विफल होने पर राष्ट्र व्यापी हड़ताल भारत बंद का आयोजन किया। ऐसे में भोपालगढ़ तहसील क्षेत्र के खारिया खंगार गांव स्थित बिरला व्हाइट ने बुधवार को केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हड़ताल में शामिल होकर पूर्ण रूप से काम बंद किया। सीटू के अध्यक्ष उगराराम रलिया ने बताया कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ खारिया खंगार के सभी मजदूरों ने एकजुट होते हुए हड़ताल में शिरकत की। इस दौरान अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार से मांग भी की।

पीपाड़ शहर

ओसियां