9 जनवरी को नाम वापस ले सकेंगे
पंचायतीराज चुनाव
आज 192 पंचायतों में पंच-सरपंच भरेंगे फाॅर्म, 17 को वोटिंग
18 जनवरी को उपसरपंच का चुनाव
दूसरे चरण का चुनाव
13 जनवरी को नामाकंन होंगे
कांग्रेस आज लेगी आवेदन
बाप। बाप पंचायत समिति में कांग्रेस से जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव लड़ने के इच्छु़क कार्यकर्ताओं से मंगलवार को आवेदन लिए जाएंगे। फलोदी विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे महेश व्यास ने बताया कि बुधवार को बाप में दोपहर दो बजे ग्राम पंचायत के सामने स्थित भवन में पंचायत समिति सदस्य एव जिला परिषद सदस्य के आवेदन लिए जाएंगे। सभी इच्छुक लोग अपने अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
14 को नाम वापस ले सकेंगे
पिता के सरपंच रहते 3.8 लाख की वसूली निकली, अब बेटे ने सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए ब्याज सहित भरे 14 लाख रुपए
भोपालगढ़ | भोपालगढ़ के पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम चौधरी का पांच साल पहले निधन हो गया था लेकिन उनके कार्यकाल में बनी कॉलेज में निर्माण को लेकर शिकायत की गई थी। उसमें 3.81000 रुपए वसूली निकाली गई। 2015 में उनका निधन हो गया। अब 5 साल बाद उनके बेटे सरपंच का चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। प्रशासन ने उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में 3.81 लाख रुपए के ब्याज सहित 14 लाख 4060 रुपए पर मंगलवार को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया। 14 लाख रुपए भरवाने को लेकर विरोध भी जताया गया लेकिन अधिकारियों ने आदेश का हवाला देकर अपनी मजबूरी बताई। उल्लेखनीय है कि इस मामले में संभागीय आयुक्त ने वसूली वसूल करने के निर्देश दिए थे लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने सरपंच के वारिसान को चार साल में कोई सूचना नहीं दी। अब सरपंच का चुनाव लड़ने जा रहे लक्ष्मणराम चौधरी के बेटे महावीर चौधरी ने पंचायत से अनापत्ति पत्र प्रमाण पत्र का आवेदन किया तो वसूली की रकम 14 लाख से भी ऊपर बताई। विकास अधिकारी प्रदीप कुमार धनदे ने बताया कि संभागीय आयुक्त ने स्वर्गीय लक्ष्मणराम चौधरी पूर्व सरपंच भोपालगढ़ पर 1404061 की वसूली बकाया बताई है। इस आधार पर उनके पुत्र से वसूली कर अनापत्ति पत्र जारी किया है। वहीं, महावीर चौधरी ने बताया कि राजनीतिक द्वेष भावना के चलते अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं देने का दबाव बनाया गया।
22 को वोटिंग के बाद में मतगणना
23 को उपसरपंच का चुनाव
भोपालगढ़ के पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम चौधरी के बेटे को 14 लाख रुपए भरने पर मिला अनापत्ति प्रमाण पत्र
भाजपा ने जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के दावेदारों को बांटे फॉर्म