बीजेएस में रंजिश काे लेकर घर के बाहर खड़ी कार फूंकी

महामंदिर थाना क्षेत्र में अारटीअाे अाॅफिस के पास रामनगर में मंगलवार तड़के एक घर के बाहर खड़ी कार में किसी ने आग लगा दी। जिससे वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मामले को लेकर आपसी रंजिश होने का संदेह जताया जा रहा है। सूचना पर नागौरी गेट फायर स्टेशन से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। नागौरी गेट फायर स्टेशन के शैलेंद्रसिंह ने बताया कि मंगलवार तड़के सवा तीन बजे आरटीओ पास रामगनर में देरावर सिंह के मकान के बाहर खड़ी एक कार में आग लगने की सूचना मिली। जिस पर फायरमैन शैलेन्द्र सिंह, महेन्द्र कुमार व अर्जुनसिंह मौके पर पहुंचे आग पर काबू पाया।